Pallavi

My blogs

About me

Gender Female
Industry Student
Location New Jersey, United States
Introduction एक पैढ की शाख पर एक बार जो पत्ती लहराई, उसी नन्ही पत्ती सी मैं माँ की आंखों में "पल्लवी" कहलाई... ------------- मैं कौन हूँ सोचती हूँ अक्सर, पानी का एक बुलबुला हूँ शायद, टूटती नहीं कभी, पर कमज़ोर लगती हूँ, पानी पर तैर कर फ़िर उड़ने लगती हूँ, खो जाती हूँ कहीं कभी, पानी में मिल जाती हूँ कभी, फ़िर घुल जाती हूँ, फ़िर बह जाती हूँ, सपना लेकर मैं फ़िर उड़ जाती हूँ...