विवेक सिंह
My blogs
| Introduction | मैं जिन्दगी के प्रति काफी लापरवाह इन्सान हूँ...मगर ब्लोग पर लिखने को मैं गंभीर विषय मानता हूँ...यह एक ऐसा मंच है जहाँ विचारो का मंथन करके आप एक एसी थाली परोस सकते है जिस से आप अपनी सामाजिक चेतना को जिंदा रख सकते है और कई लोगो के मन मैं उठे तूफान को भांप कर उन के मस्तिस्क की जठराग्नि को शांत कर सकते है, यह जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी. |
|---|
