GIRIJESH TIWARI

My blogs

About me

Location आजमगढ़ , उत्तर प्रदेश , India
Introduction क्या आजमगढ़ आतंकवाद की नर्सरी है! नहीं, कदापि नहीं. जिन लोगों ने आज़मगढ़ को आतंकगढ़ कह कर बदनाम किया, उनको करारा जवाब देने का वक्त यही है. पिछले दिनों जब देश और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में दंगाई मुस्लिम साम्प्रदायिकता का ताण्डव कर रहे थे, तो लोगों की नज़र आज़मगढ़ पर लगी थी. मगर मुझे अपने आज़मगढ़िया होने पर गर्व है और मैं आज़मगढ़ के लोगों को उनकी सूझ-बूझ के लिये बधाई देना चाहता हूँ कि यहाँ शान्ति और सौहार्द बनाये रखने में सबने मिलजुल कर समझदारी दिखायी. कामना करता हूँ कि यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब इसी तरह बरकरार रहे.आजमगढ़ का परिचय अकबाल सुहेल के इस शेर से दिया जाता रहा है - "यह खित्त-ए-आज़मगढ़ है, यहाँ फैजान-ए-तज़ल्ली है यकसाँ; जो ज़र्रा यहाँ से उठता है, वह नैयर-ए-आज़म होता है."