गरिमा
My blogs
Blogs I follow
Gender | Female |
---|---|
Occupation | Doctor(BASM), Energy healer |
Location | India |
Introduction | जिन्दगी के कई रंग होते है, कई रूप होते हैं, कही लोग तेरे-मेरे के चक्कर मे तो कही समाजिक मजबुरियों मे उलझकर जीते चले जाते हैं। अक्सर पाया है किसी से भी पुछ लो, उनकी जिंदगी मे खुशी ढुँढ पाना बहुत मुश्किल है, कारण कि उनकी खुशी चली जाती है पडोसी के घर मे खुशी देखकर, देखकर हँसी आती है और रोना भी, क्युँकी वो भी तो मेरे ही घर के हिस्से हैं, ग्लानि होती है, ऐसा देखकर कि मेरा समाज इस तरह का क्यों है, जहाँ हमारे पुर्वज हमे वसुधैव कुटुम्बक का मंत्र दे गये थे, वही पर पडोसी तो दुर की बात अब अपने भाई भी अपने नही लगते... जैसे कि यही जीने का सहारा है " मै और कुछ नही"... वैसे यह बात पुरी तरह गलत नही है लोगो की सोच के अनुसार छोटी हो गये है, मेरी छोटी सी समझ मे सबकुछ मेरा लगता है, चाहे किसी का दर्द हो या खुशी सब कुछ मेरे ही आंगन मे घटित हो रहा है। हाँ चक्त के अनुरूप जरूरत के अनुसार रूप बदल जाते हैं, पर वो भी तो मेरा ही है... जहाँ तक नजर जाती है वो मेरा ही मेरा दिखता है, शायद इसीलिये कहा गया है कि यहाँ पराया कुछ नही होता, बस अपनेपन का दायरा सीमीत हो गया है। बस ऐसी ही हुँ, कभी दोस्त, कभी बहन, कभी बेटी, कभी डॉक्टर, कभी टीचर, कभी स्टुडेंट, कभी सलाहकार और.... कभी बस तीन साल की बच्ची.. और कुछ नही। |
Interests | बहुत से हैं... क्या क्या बताऊँ |
Favorite movies | शायद ही हो |
Favorite music | सॉफ़्ट, मेडिटेशनल, पुराने गीत |
Favorite books | बहुत से हैं... शायद एक लाईब्रेरी बन जाये.. वैसे मै ज्यादातर कहानियाँ कार्टुन और ऊर्जा चिकित्सा की किताबे पढती हुँ |