निः शब्द अभिव्यक्ति

My blogs

About me

Gender Male
Location Bhopal , MP, India
Introduction अदना सा परिचय है मेरा, एक पथिक हूँ लेखनी का, एक तपस्वी हूँ सृजन का, सिपाही हुँ क़लम का,,नाम है मोहित श्रीवास्तव । अख़बार से बड़ा पुराना नाता है तब से जब इसके रंगीन चित्र काटकर सहेजकर रखे जाते थे और किताबों पर इनके जिल्द चढ़ाए जाते थे कवर बनाए जाते थे ।किताबें हमें अंदर से तो बिलकुल पसंद न थीं पर ऊपर का यह कवर हरदम अज़ीज़ था। तब अख़बार, अख़बार न होते थे, भाईचारे का, दोस्ती का अलख होते थे। दुनिया में क्या हुआ बस यही न बताते थे, साथ बैठना सिखाते थे, मिलना-जुलना सिखाते थे। माँगने और वापिस करने के नाम पर नए रिश्ते बनाते थे। महोदय ! साहित्य विरासत में मिला, लेखनी वसियत में। क़रीब 12 वर्ष की आयु से लिख रहा हूँ। सान्निध्य मिला आलोक भैया (आलोक श्रीवास्तव), बशीर बद्र साहब और ओम् व्यास ओम् जी जैसे महान रचनाकारों का, तो लेखनी और मचल उठी। आलेख और कहानियाँ भी लिखता हूँ मगर मेरा इश्क़ कविता है। ये मेरे इबादतगाह का एक बुत है। वर्तमान में शिक्षाजगत के लिए केंद्र और राज्यसरकार के साथ लेखन में सक्रिये हूँ। मुशायरों और कुछ मंचों पर स्वयं को बयाँ करता रहता हूँ। बचपन बुधनी में बीता जहाँ की पहाड़ी वादियाँ उनकी रिसती तलहटियाँ हमेशा गाती, गुनगुनाती रहती थीं। जहाँ माँ नर्मदा के आँचल में हर हर शाम सूरज आकर यूँ छिप जाता था मानो बहुत थका हुआ हो । वर्तमान में भोपाल में रहता हूँ।
Favorite Movies आनंद, गाइड
Favorite Books भारत एक खोज