धृतराष्ट्र

My blogs

Blogs I follow

About me

Gender Male
Industry Communications or Media
Occupation पत्रकारिता
Location raipur, chhattisgarh, India
Introduction शिक्षक, माता-पिता की सातवीं सबसे छोटी संतान के रूप में इस धरा का बोध बनकर अवतरित हुआ। पढ़ाई में औसत रहते हुए भी हिम्मत कर के लोक प्रशासन में एमए. और फिर पेशेवरी की वजह से बिलासपुर के घासीदास यूनिवर्सटी से बीजेएमसी भी कर डाला। अब तक एक ही शहर में 36 बसंत देखने के बाद अब बहुंत बोर हो चुका हूं। कुछ कर गुजरने की उत्कंठ इच्छाएं हैं, परंतु सीमित संसाधनों और पत्रकारिता की बेड़ियों में बंधी सीमाओं का अतिक्रमण ब्लॉग के ज़रिए ही करना चाहता था। हालांकि जितना मैंने अपनी परीक्षाओं में साल के एक दफे ही लिखा, अब रोजÞाना लिखना पड़ता है। बावजूद इसके घर की तीसरी पीढीÞ का पत्रकार बनने की परंपरा का निर्वाह बखूबी और बेहतरी के साथ पूरी ईमानदारी से करने का असफल प्रयास कर रहा हूं। असफल प्रयास इसलिए क्योंकि पेशे में कूदने से लेकर अब तक बहुंतों ने टांगें खीचीं, पर वे नाकाम हुए। लेकिन मैं जानता हूं कि ऐसे लोगों का हमारी बिरादरी में कोई अकाल नहीं है और संभव है वे अपने कुकर्मों पर सफल भी होंगे। मुझे अपनी ज़ात पर नाज़ है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मैं सांप्रदायिक हूं। मुझे कट्टरता पसंद है, पर सांप्रदायिकता से मैं कोसों दूर भी हूं। मां और बड़े भाई के बाद पिता से प्रभावित सभी सहोदर होते हैं। लेकिन मैं अपने मित्रों के भी ज्यादा करीब हूं। शायद उन्हीं की प्रेरणा है कि ब्लॉग के माध्यम से आज मैं दुनिया से बातें कर रहा हूं।
Interests दोस्त बनाना