नृत्यांगना
| Gender | Female |
|---|---|
| Location | India |
| Introduction | मुझे नृत्य करना नहीं आता, पर मेरा मन नृत्य ज़रूर करता है! हमेशा नहीं करता, कभी-कभी ऐसे रुक जाता है, जैसे इसमें जीवन ही नहीं! परन्तु जब यह नृत्य करता है, तो मुझमे एक नए जीवन का प्रवेश होता है, मुझे मेरी आत्मा के होने का एहसास होता है... ये नृत्य कभी सुख और कभी दुःख का होता है... और कभी विचारहीन और दिशाहीन होने का होता है... |
