डॉ० सत्यकाम,MBBS.MD.

My blogs

About me

Location मौला नगर जनूबी़, उत्तम प्रदेश, India
Introduction मेरा असली नाम सत्यकाम नहीं है,सत्यकाम पूरी तरह से एक काल्पनिक चरित्र है तथा उसका और उसके इस चिठ्ठे में लिखी घटनाओं,चरित्रों,स्थानों आदि का किसी जीवित या मृत व्यक्ति,चरित्र या स्थान से कोई वास्ता नहीं है। मैं असलियत में सरकारी सेवा में एक PHC पर तैनात एक डॉक्टर हूँ,MD(medicine)करने के तुरंत बाद मैं राजकीय सेवा में आ गया और वर्तमान में PHC पर तैनात हूँ। सत्यकाम और मुझमें यदि कोई समानता है तो यह एक PURE COINCIDENCE है, मैं इसका जिम्मेदार नहीं,ये भी जरूरी नहीं कि सत्यकाम के विचारों से मैं इत्तेफाक रखता हूँ।