Aawara Dil

My blogs

About me

Gender Male
Location India
Introduction ज़िन्दगी कि तलाश में हूँ, न जाने कब, कहाँ मिलेगी, ज्ञात नहीं | मैं एक भारतीय और भारतीय ही मेरा धर्म है | मेरी विचारधारा तटस्थ एवं देशभक्ति से पूर्ण है | आज-कल देशभक्त होना पागल होना समझा जाता है इसीलिए मेरा दिल आवारा है और लोग मुझको "आवारा दिल" कहते हैं | लिखता तो पहले से हूँ लेकिन Web World में आगमन हुआ है | कड़वा लिखता हूँ, क्षमा करना।