NEGI DA

Blogs I follow

About me

Gender Male
Occupation journalist
Location dehradun, uttarakhand, India
Introduction संजीव कंडवाल पेशे से पत्रकार, आजकल देहरादून में हूं, जन्‍म पौड़ी गढवाल यमकेश्‍वर ब्‍लॉक के ख्‍याड़ा गांव में। पिताजी मेरे से एक सरकारी नौकर होने की उम्‍मीद लगाए थे, पर मैं उनकी उम्‍मीद पूरा नहीं कर पाया, पत्रकार बन गया खैर मैं खुश हूं। अमर उजाला, हिन्‍दुस्‍तान होते हुए आजकल दैनिक जागरण ग्रुप के सैकेंड ब्रांड आई नेक्‍स्‍ट में चीफ रिपोर्टर हूं । घर में मैं हू, पत्‍नी है, एक डेढ़ साल का बेटा है, मां है पिताजी हैं। थका हारा जब घर जाता हूं तो यह देखकर सुकून मिलता है कि बेटा प्रखर अपने दादादी के कंधे पर झूल रहा है। मां उसके पीछे भाग भाग कर उसे कुछ खिलाने की कोशिश कर रही है। बीते तीन साल मैं मेरठ में रहा, न्‍यूक्लियर फैमिली से पुन: ज्‍वाइंट फैमिली में आने का लुत्‍फ उठा रहा हूं । पहाड़ की आवाज नरेंद्र सिंह नेगी जी का प्रशंसक हूं, उनके गीत मुझे हौसला देते रहे, रास्‍ता बताते रहे जब भी उनके गीत सुनता लगता मेरे दिल की बात चुरा ली है । इसलिए अपने हीरो के नाम पर मैने ये ब्‍लॉग शुरू किया है। ज्‍यादातर बातें यहां नेगी जी के बारे में होंगी, कुछ दाएं बाएं की भी।
Favorite Movies naam men kya rakha hai kae movies favorite haen
Favorite Music sirf aur sirf negi da kabhi kabhi old hindi filmi song
Favorite Books raag darbari, kitne pakistaan, pakistan mail aur bhi kyi