पंकज मिश्रा

My blogs

Blogs I follow

About me

Gender Male
Industry Education
Occupation jornalist
Location India
Introduction उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जन्मा। प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई। नवीं कक्षा में सूबे की राजधानी चला आया। हाईस्कूल और इंटर वहीं से किया। इसके बाद तकरीवन आठ साल तक वहीं रहा. इसके बाद नवगठित राज्य उत्तराखंड के मुख्यालय देहरादून में रहा। पत्रकारिता करने का विचार आया तो संगम नगरी में पत्रकारिता सीखी और सौभाग्य से वहीं दैनिक जागरण में नौकरी मिल गई। उसके बाद पंजाब केसरी जालंधर में चला गया. जब मन नहीं लगा तो वापस उत्तर प्रदेश आ गया और ताजनगरी में डीएलए ज्वाइन कर लिया। इसी बीच पता चला कि इंडिया न्यूज चैनल वालों का अखबार आज समाज दिल्ली और फरीदाबाद के बाद अंबाला और चंडीगढ से भी शुरू होने वाला है तो यहां इंटरव्यू देने चला आया। सौभाग्य से सिलेक्शन हो गया तो वहां बतौर सब एडीटर काम किया। खूब काम किया और जमकर काम किया। जो अपना था वह भी किया और जो दूसरों का था वह भी किया। इसके बाद किसी बड़े बैनर में काम करने का मन हुआ तो राजस्थान पत्रिका, ग्वालियर चला आया। करीब डेढ़ साल तक वहां काम किया। मन से किया तन से किया। और करता ही रहा। लेकिन, बिडम्बना यह रही कि कुछ लोगों की इसकी समझ नहीं थी, लिहाजा वहां से हट जाना ही ज्यादा बेहतर समझा। मौका मिला तो दैनिक हिन्दुस्तान में आ गया। वहां पद भी मिला और पैसा भी। इस वक्त हिन्दुस्तान बरेली में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहा हूं।