Abha Singh

My blogs

About me

Gender Female
Industry Non-Profit
Location झारखंड, India
Introduction मेरा जन्‍म 1972 में जमशेदपुर में हुआ। मैट्रिक के बाद मेरा विवाह हो गया। विवाह के बाद मेरे जीवन में एक रौशनी की तरह कुमार मुकुल का प्रवेश हुआ। जिन्‍होंने हमें आगे बढने को प्रेरित किया और नया हौसला दिया। उन्‍होंने धर्म,जाति,उूंच-नीच आदि भेद-भावों से दूर रहने की बातों, जो मुझे भी रास आती थीं, पर बल दिया। जब कि ये बातें हमदोनों के परिवार में नहीं थीं। मेरा यह ब्‍लाग उन्‍होंने ही बनाया और मेरी कहानी को और अच्‍छी तरह आपके सामने प्रस्‍तुत करने में मदद की। मैं बोलती जाती हूं और वे लिखते जाते हैं। उन्‍होंने मुझे घर की पारंपरिक जकड़बंदी से बाहर किया। विवाह के समय मुझे सबसे कमजोर माना जाता था पर आज मुझे सबसे ज्‍यादा मान मिलता है, अपने चारों भाई-बहनों में। उनके साथ रहकर पढने लिखने में मेरी रूचि बढती गयी हालांकि उनके मन मुताबिक मैं पढ नहीं पाती हूं, घर व कैंसर प्रभावित बच्‍चों की देखरेख आदि में मेरा सारा समय चला जाता है। बड़े बेटे सोनू के ब्‍लड कैंसर से पीडित होने की घटना ने मेरे जीवन की धारा बदल दी। मैं कैंसर पीडि़त बच्‍चों के लिए काम करती हूं। इसी दौरान मैं पूनम बगई की कैंसरग्रस्‍त बच्‍चों के लिए काम करने वाली संस्‍था कैंनकिड्स से जुडी। कैंनकिड्स की प्रेसिडेंट पूनम बगई के साथ रहकर मैं जीवन के बहुत से अनजान पहलुओं से अवगत हुयी। आगे मेरा इरादा इस तरह के परेशानहाल बच्‍चों के लिए काम करने का है।
Interests कैंसर प्रभावित बच्‍चों के लिए काम करना
Favorite Movies एक ही भूल, मकसद
Favorite Music मेंहदी हसन, जगजीत सिंह
Favorite Books प्रेमचन्‍द की कहानियां