बबलू

My blogs

About me

Introduction जीवनभर बच्चे ही बने रहोगे! यह एक ताना है, जैसे बच्चा होना कोई अपराध हो। बच्चे जैसी हरकतें मत करो इस डांट को सुनकर लगता है, जैसे बच्चे सिर्फ़ गलतियां ही करते हैं। बच्चे मत बनो, जैसे बच्चा होना मूर्ख होना हो। इसके बावजूद मैं एक बच्चा ही हूं। जब भी मुझे महसूस होता है कि मैं बड़ा हो चुका हूं कोई न कोई ऐसी हरकत जरुर कर देता हूं कि लोग कह बैंठें कि अभी बच्चा ही हूं मैं...........यह जो तसवीर मैंने लगा रखी है, यह मेरी नहीं पर मेरी ही लगती है। आप भी कभी आइने के सामने खडे़ होकर अपने चेहरे में अपना बचपन तलाशें, तो शायद यह तसवीर आप की भी लगे.......