नागरिक अधिकार मंच

My blogs

Blogs I follow

About me

Location "इंदौर", "भोपाल","जबलपुर", "गाडरवारा", मध्य प्रदेश, India
Introduction मध्य प्रदेश में सामाजिक उत्पीड़न की जड़े काफी गहरी है। दलितों को अमानवीय और गैर संविधानिक कार्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दंगे फसाद होते ही रहते है। सभी तबकों में महिलाओं की स्थिति दोयम दर्जें की बनी हूई है। अपनी मेहनत से शहर को बनाने वाला मजदूर ख़ुद झुग्गी - बस्तियों में रहता है, उसे न तो कोई सामाजिक सुरक्षा हासिल है, और न ही सम्मानजनक मजूरी। इन सभी कामगार तबको के लिए बेहतर आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा तो बहुत दूर की बात है । इसलिए आज जरूरत इस बात की है कि दलित, आदिवासी, महिलाएं व अन्य कामगार तबके इस ब्राह्मणवादी तथा पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें। आइयें हम महात्मा ज्योतिबा फुले,सावित्री बाई फुले, शहीद भगतसिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की संघर्ष की परम्परा के साथ जुड़े ताकि व्यक्ति की गरिमा पर आधारित समाज का निर्माण किया जा सके नागरिक अधिकार मंच मध्य प्रदेश में लोगों को एक नागरिक के रूप में अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए संघर्ष करने तथा शोषण व अन्याय से मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध संगठन है । जो ,सामाजिक सम्मान एवं आर्थिक बराबरी के लिए वर्तमान में मध्य प्रदेश के "इंदौर", "भोपाल", "गाडरवारा" और "जबलपुर" में मेहनतकशों के संगठन के रूप में काम कर रहा है ।