लिखावट

My blogs

About me

Location नई दिल्ली , दिल्ली , India
Introduction लिखावट की स्थापना ६, जनवरी, १९८९ में हुई थी| लिखावट लेखकों का एक समूह है जो लेखकों के रचनात्मक सहयोग से चलता है| लेखकों के इस समूह को फिल्म और रंग- समीक्षक अजित राय ने मित्र मंडली कहकर संबोधित किया था, तब से मित्र मंडली की व्याप्ति हो गई| यह मित्र मंडली पिछले २३ सालों से कविता और विचार को लेकर लिखावट के माध्यम से सक्रिय है| कविता और कविता पाठ को हमेशा महत्व दिया है| लिखावट ने पहला कार्यक्रम ६ जनवरी, १९८९ को घर-घर कविता के रूप में आयोजित किया था, जिसमें उस समय के सबसे बड़े और महान कवि रघुवीर सहाय का एकल कविता पाठ हुआ| छोटी सी जगह थी और तमाम लोग थे| यदि आप लिखावट से जुड़ना चाहते/चाहती हैं तो इसकी मुख्या संयोजिका अनीता श्रीवास्तव से संपर्क कर सकते हैं| उनका फोन है ९८६८१७४८५८|