बस्तर
My blogs
| Introduction | हजारों-हजार साल का जिन्दा इतिहास हूं मैं, मुझे बस्तर कहते हैं। जैव विविधता को अपने में समेटे। कहते हैं मैं हजारों-हजार साल एक साथ जीता हूं, आज मेरे बच्चे हजार साल पुरानी संस्कृति भी जीते हैं तो आज की आधुनिक संस्कृति भी। पहाड़ी मैना भी मेरा ही अंश है तो प्रकृति की देन वह खूबसूरती भी जिसे निहारने देश-दुनिया से लोग आते हैं। |
|---|
