NIRANJAN KUMAR PATEL
My blogs
Gender | Male |
---|---|
Industry | Manufacturing |
Occupation | DISPATCHER |
Location | INDORE, MADHYA PRADESH, India |
Introduction | मेरा पूरा नाम निरंजन कुमार पटेल है. मेरा जन्म सतना जिले के उचेहरा नामक जगह पर रगला गांव में हुआ है. लेकिन मेरा संबध अनुपपुर जिले के पौराधार नामक जगह से है. क्यों की मेरे पापा एस.ई.सी.एल. कोल् माइंस में इलेक्ट्रिशियन थे और अब वो सत्र 2017 में रिटायर हो चुके हैं .और मेरा बचपन वहीँ से शुरू हुआ है. मै अपने जीवन की शुरुआत पौराधार से ही किया हूँ.मुझे इस जगह में पहुँचाने और बनाने में पौराधार और वहां के लोगो का बड़ा ही योगदान रहा इसलिए मै पौराधार को अपना आत्मीय मानता हूँ, मै कक्षा 1 से 10 वी तक पौराधार में पढाई किया और कक्षा 12 वी राजनगर से किया इसके बाद मै राजनगर से बी. सी.ऐ. किया, अभी मैं इंदौर में कार्य करता हूँ और यहाँ मैं अपने परिवार के साथ रहता हूँ , मुझे छात्र जीवन से ब्लॉग लिखने का बहुत शौख था, मै खुद के बारे में क्या कहूँ बेबाक शैली में बात करता हु | इसलिए लोग जितनी जल्दी करीब आते हैं, उतनी ही जल्दी दूर भी हो जाते है। अपनी घुटन को अभिव्यक्ति देने के लिए कभी - कभी की बोर्ड की खटरागी के माध्यम से ब्लागिंग कर लेता हूं। आप मुझसे इस नंबर पर संपर्क कर सकते है : +91 9424781553 |