।। ध्यानेन्द्र मणि त्रिपाठी ।। Dhyanendra M. Tripathi ।।

My blogs

About me

Gender Male
Occupation Service
Location Noida, Uttar Pradesh, India
Introduction ज़ब किसी से कोई गिला रखना सामने अपने आईना रखना॰॰॰ वो अनगिनत आँखें हमारे लिए आइना हैं जिनमें मैं रोज़ उतरता हूँ॰ ठिठक जाता हूँ हर उन गलियों से गुजरते हुए जहाँ नीम अँधेरा और सीलन आवाज़ों को नम किया करते हैं॰ उन सर्पीली पगडंडियों के पार खेतों के हरे अक्स देख बल्लियों उछलता हूँ जब पपीहे की पियु और चिड़ियों की चहचहाहट कानों में मिसरी सी घोलती है॰ शहर की भीड़ में हजारों सवाल मेरा पीछा करते हैं और खुद मैं एक सवाल बन जाता हूँ॰ मैं किसके बरक्स चूमता हूँ साहिल को और सूरज छूने की तमन्ना रखता हूँ? अक्सर खुद से ये पूछता हूँ कि मैं कौन हूँ और शायद यही दुनिया का सबसे मुश्किल सवाल है॰ हर अनजाने आँसू के कतरे पर मेरा रोना ही मैं हूँ, किसी नितान्त अज़नबी की खुशी में शरीक इक भोली सी मुस्कुराहट हूँ या फिर इस दुनिया की मिट्टी का वो तमाम हिस्सा हूँ जो हर पहली बारिश के बाद महमहाता है॰॰॰ फिलहाल मुझे आदमी होने पर गर्व है, सुकून है और खुशी इस बात की कि मैं हिन्दुस्तान में बसता हूँ॰ इसकी रगों में बहता हूँ पनीले सपनों कि तरह॰॰॰
Interests लिखना, बातें करना, फक्कड़ी, घुमक्कड़ी, गाना और विचरना॰॰
Favorite Movies लम्बी फेहरिस्त है॰॰ गाँधी, आँधी, ज्युरासिक पार्क, टर्मिनेटॅर, प्रिडेटर, इन्डिपेन्डेन्स डे, अमेरिकन पाइ, टाइटैनिक, अ ब्युटीफुल माइन्ड, अँखियों से गोली मारे, बैंडिट क्वीन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, ओम्कारा, शोले, दीवार, डॉन, लावारिस, कालिया, अब तक छप्पन, शूल, इक छोटी सी लव स्टोरी, फायर, चाँदनी पैलेस, रंग दे बसंती, स्टुवर्ट लिटिल, बेब, हैरी पॉटर इत्यादि
Favorite Music हिन्दी शास्त्रीय, सुगम, गज़लें, भोजपुरी लोक संगीत, रॉक और जा़ज॰॰