honesty project democracy

My blogs

Blogs I follow

About me

Gender Male
Industry Environment
Occupation सामाजिक जाँच और मानव संसाधन
Location DELHI, DELHI, India
Introduction मैं 35 वर्षों से सामाजिक जाँच और मानव संसाधन के क्षेत्र में कई बड़ी कम्पनियों के प्रबंधक के पद पर कार्य करते हुए जुड़ा रहा हूँ । ईमानदारी और उसूलों की वजह से मैं अब मानवीय शोध,सामाजिक जाँच और देश में सही मायने में लोकतंत्र की स्थापना के लिए चल रहे, हर आन्दोलन से जुड़ा हुआ हूँ । मैं चाहता हूँ कि -इस भारत जैसे लोकतंत्र में सही मायने में लोकतंत्र की स्थापना हो यानि ''असल मालिक जनता और सब यहाँ तक कि प्रधानमंत्री तक,एक सच्चे सेवक कि तरह व्यवहार करे,ना कि एक तानाशाह की तरह ''जिससे इस अमीर देश में गरीबी का नामों निशान तक ना हो और हर कोई आम नागरिक हर किसी सरकारी खर्चों और घोटालों की जाँच किसी भी वक्त देश के इमानदार समाज सेवकों से या सामाजिक जाँच के आधार पर कर सके । तब जाकर जनता के खजानों ''सरकारी पैसों ''की लूट बंद होगी । इसके लिए हर नागरिक को निडरता से एकजुट होने कि जरूरत है ,आइए एकजुट हों हमें फोन करें- 09810752301 ,इस देश में साधन और संसाधन की कमी नहीं है बस कमी है उसके जनहित में प्रयोग में सामाजिक जाँच के जरिये निगरानी और सुधार के ईमानदारी भरे कार्यवाही की | हमें देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी पूछने और सच जानने का हक़ है और इसके लिए हमें किसी कानून की नहीं बल्कि अपने आप में एक इमानदार निडर इंसान होने की जरूरत है |
Interests हर इंसान की अभिलाषा होती है की वह ऐसा कोई काम न करे जिससे मानवता को शर्मसार होना परे / बस मेरी अभिलाषा यही है की हर इंसान मानवता के उसूलों को अपने हर कार्य में समाहित करे और जरूरत से ज्यादा लोभ-लालच को त्याग दे, क्योकि यही सारे सांसारिक दुखों का कारण है /
Favorite Movies दोस्ती(ओल्ड), शोले, याराना, हिंदुस्तानी, अपरचित इत्यादि /
Favorite Music हर वह संगीत जो कर्णप्रिय होने के साथ-साथ अर्थपूर्ण भी हो /
Favorite Books हर वह पुस्तक जिसमे मानवता, चरित्र व अच्छे संस्कारों को प्रेरणा की विवेचना की गयी हो तथा सामाजिक विकाश का सन्देश हो /